हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- पातेपुर,संवाद सूत्र। बलिगांव पंचायत के गनीपुर भानपुर गांव में मंगलवार को पशु बांझपन शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया रामएकबाल चौरसिया और पंचायत समिति सदस्या अर्चना देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पर शिविर में शामिल पशु चिकिस्सा पदाधिकारी डॉ.प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि जिला पशुपालन अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बलिगांव पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 115 पशुपालकों के मवेशी की जांच किया गया। जिसमें 450 जानवरों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए निशुल्क दवाएं दी गई है। उन्होंने बांझपन को दूर करने को लेकर पशुपालकों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया है। शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री निश्चय पार्ट-2 अभियान के तहत लगाए गए थे। इस शिविर में भ्रमशील पशु चिकित्सक डॉ.नीलेंदु विमल के अलावा मोबाइ...