बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रसीदपुर पुल के पास बलान नदी में शनिवार को स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया। बालक की पहचान वार्ड संख्या- सात निवासी प्रमोद सहनी के 13 वर्षीय पुत्र अमन सहनी के रूप में की गई है। इस घटना की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मचा है। घटना के करीब तीन घंटे बाद भी अमन का कोई अता-पता नहीं चल सका था। समाचार प्रेषण तक स्थानीय गोताखोर उसकी खोजबीन में लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...