नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए टी20 मुकाबले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) भड़की हुई है। पार्टी मैच खत्म हो जाने के बाद भी केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच आप के दिल्ली संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कटाक्ष करते हुए इस मैच की तुलना 'एक बलात्कारी और पीड़िता के बीच लूडो' से कर दी। सौरभ भारद्वाज लगातार ने क्रिकेट मैच को लेकर भड़ास निकालते हुए एक्स पर लिखा, 'अब किसी का बलात्कार होगा तो सरकार को बलात्कारी और पीड़ित लड़की के बीच 'लूडो' खिलवा देना चाहिए। आरोपी लूडो हार गया तो आरोपी बरी, पीड़ित लड़की लूडो जीतकर खुश, सरकार डबल खुश।' हालांकि, सौरभ भारद्वाज की इस टिप्पणी पर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जाहिर की और उन्हें संवेदनशीलता बरतने की नसीहत दी। एक अन्य ट्वीट में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चार महीन...