गिरडीह, जनवरी 6 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के बलहारा एवं मकडीहा गांव में छापामारी की। छापामारी के दौरान टीम ने शराब बनाने वाले उपकरण, भट्ठी तथा भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया। वहीं तैयार अवस्था में रखी गई अवैध चुलाई गई शराब को जप्त कर लिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई, जबकि कई कारोबारी मौके से फरार हो गए। उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध चुलाई शराब कारोबार से जुड़े कुल तीन फरार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। छापामारी अभियान का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...