सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के बलेसरा गांव के इंद डांड़ में शनिवार की रात इंद्रदेव पूजा सह ईंद मेला का आयोजन किया गया है। मेला के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक ठेठ नागपुरी गीत संगीत आधुनिक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में गायक के रूप में चंदन दास, रतन बड़ाईक एवं महेश तिर्की, गायिका के रूप में केशो देवी, सुहाना देवी, सुकांति कुमारी एवं प्रति बारला गीत संगीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशचंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, बसंत बड़ाईक, मदन सिंह, दिनेश इंदवार सहित समिति के कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...