कटिहार, अगस्त 17 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के बलवा गांव में शनिवार को एक पांच वर्षीय बालक खबीर की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। खबीर वार्ड संख्या 14 निवासी आमिर हुसैन का पुत्र था। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। बताया जाता है कि मृतक खबीर घर से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। इसी दौरान खबीर का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। स्थानीय समाजसेवी जियाउल ने बताया कि घटना स्थल पुलिया के दोनों ओर बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिससे हादसा हुआ। ग्रामीण मुजाहिद इस्लाम ने बताया कि बच्चे को उन्होंने सुबह 11 बजे पुलिया की ओर जाते देखा था। करीब दो घंटे बाद जब गांव में शोर मचा कि बच्चा डूब गया है, तो वे मौके पर पहुंचे और ख...