बलरामपुर, दिसम्बर 18 -- रेहराबाजार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहराबाजार परिसर में लगे दशकों पुराने विशाल यूक्लेपटिस के पेड की सूखी शाखाएं टूटकर गिरने से अस्पताल व ब्लाक आने वाले ग्रामीण चोटिल होते हैं । परिसर में लगा पेड लगभग चार दशक पुराना हो गया है। जिसकी शाखाएं सूख चुकी हैं। तेज हवाएं चलने पर शाखाएं टूटकर गिर रही हैं। कई लोग जद में आने की वजह से घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने हादसे का सबब बनने से पहले ही पेड़ को कटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...