बलरामपुर, जनवरी 29 -- गौरा चौराहा। क्षेत्र के ग्राम करमहना निवासी रामगोपाल व बृज गोपाल ने 23 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि दोनों भाई हैं। गांव के ही विपक्षी रवींद्र कुमार, राजकिशोर, लल्लू प्रसाद पांडेय व शुभम के बीच शौचालय निर्माण को लेकर विवाद हो गया। 23 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे विपक्षियों ने धोखे से बुलाकर दोनों भाइयों की पिटाई की। थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...