बलरामपुर, नवम्बर 23 -- उतरौला, संवाददाता। कस्बे के यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज मैदान चल रही स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में रिजजु फाइटर ने शिवम की आतिशी पारी की बदौलत करीम हॉस्पिटल को पांच विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। बेहतर प्रदर्शन के लिए शिम को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज के मैदान में रिजजु फाइटर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।बैटिंग करने उतरी करीम हॉस्पटिल की टीम रिजजु फाइटर के गेंदबाजों का सामना नहीं टिक नहीं सकी। पूरी टीम 10 ओवरों में महज 95 रन बनाकर सिमट गई। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिजजु फाइटर ने शिवम मिश्रा की 26 रनों की आतिशी पारी की बदौलत महज आठ ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही रिजजु फाइटर अगले ...