कटिहार, सितम्बर 28 -- कटिहार। जिले का बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक समीकरणों का अनोखा केंद्र माना जाता है। यहां 3.41 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें लगभग 1.8 लाख पुरुष और 1.6 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। 2020 में माले विधायक महबूब आलम ने 1,04,489 मत पाकर 53,597 के ऐतिहासिक अंतर से जीत दर्ज की थी। इस बार चुनौती और कठिन है-क्योंकि अधूरे वादे, बेरोज़गारी, सिंचाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी मतदाताओं की नाराज़गी बढ़ा रही है। 6,211 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे, जिनकी प्राथमिकता रोज़गार और शिक्षा है। सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार जरूर हुआ है, मगर ग्रामीण सड़कों, पीएचसी और सिंचाई व्यवस्था पर काम अधूरा है। बंगाल से सटे होने की वजह से बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने पांव पर खड़ा होना है। बाजार से लेकर इल...