बलरामपुर, अक्टूबर 2 -- बलरामपुर के उतरौला-गोंडा मुख्य मार्ग के ग्राम गुमड़ी के पास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। संयुक्त जिला अस्पताल में घायलों को एंबुलेंस की मदद से ले जाया गया है। सूचना पर एसडीएम,सीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं। श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तिवारी पुरवा व सरहसवा गांव के करीब दो दर्जन लोग गुरुवार को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होकर रात करीब साढ़े सात बजे घर वापस लौट रहे थे। गुमड़ी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। चालक के संतुलन खो देने से वाहन हाईवे से नीचे जाकर पलट गया। हादसे में वाहन पर सवार तिवारीपुरवा के रहने वाले भजनू (38), उर्मिला (40), दुलारपति (32), स्वाती (20), आकाश (19), जा...