लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में एक्सरे मशीन सही हो गई है, जबकि एक मशीन अब भी खराब है। अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार का कहना है कि सोमवार तक दूसरी मशीन भी सही हो जाएगी। कोई भी मरीज बिना एक्सरे से लौटाया नहीं गया है। बलरामपुर में एक डिजिटल एक्सरे मशीन चार दिन से खराब है। गुरुवार को दूसरी एक्सरे मशीन भी ओपीडी के समय कुछ घंटे के लिए खराब हो गई थी। ऐसे में वहां गए मरीजों को बिना एक्सरे के ही लौटा दिया गया था। दूसरी एक्सरे मशीन मरीजों के अधिक लोड और लगातार एक्सरे किए जाने से गर्म होकर बिगड़ गई थी। उसकी तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया है। अब उस मशीन से मरीजों का एक्सरे शुरू हो गया है। शुक्रवार को पूरा दिन ओपीडी के मरीजों का एक्सरे होता रहा है। कोई मरीज लौटाया नहीं गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...