बलरामपुर, दिसम्बर 18 -- सादुल्लाह नगर। रेहरा बाजार ब्लॉक के न्याय पंचायत अचलपुर घाट के सलेमपुर में बनी साधन सहकारी समिति लगभग एक दशक से बंद पड़ी है। यहां के किसानों को अपने अनाज को बेचने के लिए या फिर उर्वरक खरीदने के लिए बहुत दूर साधन सहकारी समितियों का सहारा लेना पड़ता है‌। समिति को बंद पड़े हुए लगभग दस साल हो चुके हैं। भ्रष्टाचार के मामले में इस समिति को बंद कर दिया गया‌ था। उसके बाद से न ही किसी जनप्रतिनिधि ने और न ही किसी अधिकारी ने इस समिति की सुध ली‌। महमूद आलम, जाफर, नईम ,मुबीन खान, गुलाम हुसैन, सरजू,अजय,नसीम, रवि, राधेश्याम आदि ग्रामीणों नें समिति के संचालन की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...