बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर फाइल नम्बर-8, पांच खबरें संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस वारदात परिजनों ने एक महिला पर जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप प्रेमी चिकित्सक से मिलकर सम्पत्ति हड़पने की रची गई साजिश रेहरा बाजार, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरौली बुजुर्ग के कोटिया मजरे निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि उसे एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर जहर दिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को तहरीर मिली है, जिस पर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवा...