बलरामपुर, दिसम्बर 19 -- तुलसीपुर।आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के रेलवे लाइन दक्षिण वार्ड नंबर 14 सक्टू बढ़ई घर के बगल में सड़क के किनारे महीनों से वाटर सप्लाई का पाइप टूटा हुआ है। इससे शुद्ध पानी हर समय सड़कों पर बह रहा है। पानी भर जाने से आवागमन में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही शुद्ध पानी बेकार हो रहा है। इसको लेकर कई बार मोहल्ले के लोगों की ओर से शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है,लेकिन नगर पालिका व जल निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे मोहल्ले के लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...