बलरामपुर, नवम्बर 23 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र में गोशालाओं की कमी ग्रामीणों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। 70 ग्राम पंचायत वाले ब्लॉक में सिर्फ तीन गोशालाएं संचालित हो रही हैं।ऐसे में लंबी दूरी होने की वजह से संरक्षण का अभियान सिर्फ कागजों में चल रहा है। इसके चलते हर ओर बेसहारा मवेशी घूमते नजर आ रहे हैं। ब्लॉक क्षेत्र के 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम कयामजोत, निरंजपुर व गायडीह में गौशाला चल रही है। ग्राम कयामजोत में 49 , निरंजनपुर में 93 व गायडीह में 40 गौवंश है। तीनों गौशालाओं में गौवशों के लिए टीन शेड बनाया गया है,लेकिन ठंड हवा से बचाव के लिए तिरपाल नहीं लगाया गया है। गौशालाओं में तिरपाल न लगा होने से गोवंश ठंड हवाओं से परेशान दिख रहे हैं। गोवंश के खाने के लिए हरा चारा नहीं है। ग्राम पंचायत 70 होने पर गौशाला की कमी से ब...