लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड लखीमपुर खीरी ने Rs.2850 करोड़ के निवेश से पहले पॉलीलैक्टिक एसिड प्लांट लगाएगा। इसके लिए कंपनी ने यूपी सरकार के साथ करार किया है। यह प्लांट लखीमपुर खीरी के कुंभी चीनी मिल में लगेगा। इसकी क्षमता 250 टन प्रति दिन होगी।इससे 225 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह करार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और बलरामपुर चीनी मिल्स के चेयरमैन विवेक सरोगी की मौजूदगी में हुआ। इन्वेस्ट यूपी के मुख्यकार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद और बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरोगी के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा यह महत्वपूर्ण निवेश न केवल हरित प्रौद्योगिकी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को म...