बलरामपुर, दिसम्बर 18 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रेहरा बाजार ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों मजरों व गांवों को जोड़ने वाली सडकें उजडकर धंस गईं है। इन सड़कों से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार क्षेत्रीय लोगोंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष मुद्दा उठाया,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर लोगों में नारजगी बनी हुई है। गेंडास बुजुर्ग मार्ग पर स्थित रामपुर ग्रिंट के भूसी चौराहे से सुकनी बाजार, लालपुर नौडिहवा, अचलपुर घाट, रानीपुर, सलेमपुर, पतिजिया, फिरोजपुर, मददौ भीख ,तेंदुआ भानपुर आदि ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले लगभग दस किमी सड़कें धंस उजडकर जर्जर अवस्था में हैं । उक्त सडकों से दर्जनों गाँव व मजरों की लगभग बीस हजार की आबादी जुड़ी है।शिव कुमार वर्मा, रमे...