बलरामपुर, दिसम्बर 18 -- सादुल्लाह नगर। खडंजा मार्ग जर्जर होने से राहगीरों को अनेक समस्याओ का सामना करना पड रहा है। विकास खण्ड रेहरा बाजार के खानपुर पुर से मुबारकपुर-सादुल्लाह नगर सम्पर्क मार्ग को विशुनपुर खरहना के नौडिहवा मे जोड़ने वाले खडंजा मार्ग उजडकर जर्जर हो गया है। राहगीरों को अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है ।सिराजुद्दीन खान, नाजिर, दिनेश, सतीश, रामेंद्र, श्याम नारायण आदि ने खडंजा मार्ग को पक्के सड़क निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...