लखनऊ, जनवरी 22 -- बलरामपुर अस्पताल में सामग्री खरीद के लिए बनी क्रय समिति में अकाउंटेंट और फार्मासिस्ट शामिल कर लिए गए हैं, जबकि शासनादेश में अध्यक्ष और सीएमओ की ओर से नामित अधिकारी समेत कुल पांच लोगों कुल पांच सदस्यीय कमेटी का प्रावाधान है। नई क्रय समिति में अध्यक्ष समेत सात नामित किए गए हैं। बलरामपुर अस्पताल की निदेशक ने 19 जनवरी को क्रय समिति के नाम जारी किए। इसमें निदेशक डॉ. कविता आर्या अध्यक्ष, जबकि सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एसके पांडेय, सीएमओ के प्रतिनिधि डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निर्वाण, एमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला, चीफ फार्मासिस्ट जेके सचान, लेखाकार श्याम सुंदर कुशवाहा शामिल हैं। वर्ष 2008 के शासनादेश में निदेशक, अपर निदेशक और प्रमुख चिकित्साधीक्षक पद वाले अस्पतालों में अध्यक्ष व चार सदस्यों की समिति का प्राव...