बलरामपुर, दिसम्बर 18 -- सादुल्लाहनगर, संवाददाता। कस्बें में अतिक्रमण का बोलबाला है। दुकानदार फुटपाथ पर अपनी दुकानों के फड़ सजा ले रहे हैं। इससे पैदल चलने वाले राहगीर भी बीच सड़क निकल रहे हैं। सुबह व शाम को मालवाहक भी बेरोकटोक मुख्य बाजार में दुकानों के सामने घंटों खड़ा कर माल उतारते हैं। इससे हर समय कस्बे में जाम की स्थिति पैदा रहती है। इसको लेकर कई बार राहगीर व दुकानदारों में विवाद की स्थिति भी पैदा हो रही है। मामला पुलिस तक भी पहुंच रहा है,लेकिन इसको लेकर पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है,जिसकी वजह से मनबढ़ दुकानदार अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। सादुल्लाह नगर में जाम की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। मुख्य बाजार सहित हर जगह जाम के हालात बने रहते हैं। बाजार में दुकानदारों ने फुटपाथ तक अपने फड़ सजा लिए हैं। इतना ही नहीं द...