बलरामपुर, दिसम्बर 18 -- सादुल्लाह नगर। पतकरपुर से लौकिक ताहिर -सादुल्लाह नगर पक्की सड़क को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण न होने से राहगीरों व ग्रामीणों को अनेक प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है।रेहराबाजार के पतकरपुर व नेवादा ग्राम पंचायतों की सीमा एक है ।पतकरपुर से नेवादा जाने वाली कच्ची सड़क सादुल्लाह नगर-लौकिया ताहिर पक्की सड़क को जोड़ती है। पतकरपुर से नेवादा जाने वाली 500मीटर कच्ची सड़क का निर्माण न होने से पतकरपुर से नेवादा जाने के लिए राहगीरों तीन चार किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। वर्षा के मौसम में उक्त मार्ग बंद हो जाता है। राधेश्याम श्रीवास्तव, बृजलाल, लौटन, सीताराम,सालिगराम, झन्नन ,राजेश,यार मोहम्मद, जावेद आलम, रफीकुर्रहमान, आदि ने पतकरपुर से नेवादा जाने वाली 500मीटर कच्ची सड़क के पक्के निर्माण की मांग की है।

हिंदी ...