बलरामपुर, नवम्बर 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। कोतवाली देहात परिसर के अंदर छेड़छाड़ का शिकार हुई महिला आरक्षी मामले के मुख्य आरोपी दीवान व अन्य पुलिस कर्मियों को बेदाग करने के लिए आठ माह से सिर्फ पीड़िता के बयान पर बयान लिए गए हैं,लेकिन जांच रिपोर्ट अब तक पूरी नहीं हो पाई है,जिसकी वजह से लाइन भेजे गए आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब जब सीएम कार्यालय ने सीधे मामले को संज्ञान लेकन पुलिस महानिरीक्षक को कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है तो जांच में तेजी आई है। कोतवाली देहात में तैनात महिला आरक्षी को होली के दूसरे दिन रंग लगाने के बहाने दीवान समेत पांच पुलिस कर्मियों ने छेड़छाड़ किया था। इस मामले में पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद एसपी ने आंतरिक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच को आठ माह से अधिक समय हो गए...