लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, संवाददाता। भीषण गर्मी से अस्पताल में मरीज, तीमारदार टिन शेड के नीचे तप रहे हैं। सबसे खराब स्थिति अस्पतालों की इमरजेंसी की है। इमरजेंसी में गिने चुने बेड हैं। ऐसे में मरीज के भर्ती होने के बाद उनके साथ आने वाले तीमारदारों को इमरजेंसी के बाहर टिन शेड के नीचे तपती धूप में बैठना पड़ रहा है। टिन शेड में लगे पंखे राहत के बजाए ऊपर से आफत की गर्म हवा फेंक रहे हैं। वहां बैठे तीमारदार पसीने-पसीने हो रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी रोजाना 150 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। उनके साथ तीमारदार की संख्या भी काफी रहती है। एक मरीज के साथ दो से तीन तीमारदार भी इमरजेंसी में पहुंचते हैं। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को बाहर तपते टिन शेड के नीचे मजबूरी में बैठना पड़ रहा है। इमरजेंसी परिसर में अंदर अधिक भीड़ होन...