लखनऊ, अक्टूबर 3 -- बलरामपुर अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात कर्मचारी को सुरक्षाकर्मी बनाने की धमकी देकर 40 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी आउटसोर्स सुपरवाइजर को उसके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात प्रमोद कुमार का आरोप है कि आउटसोर्स कंपनी के दो सुपरवाइजर उसे परेशान करते रहे। दोनों ने वार्ड ब्वॉय से सुरक्षाकर्मी पद पर तैनाती की धमकी देते हुए 40 हजार रुपये भी वसूल लिए। वह अस्पताल में वर्ष 2012 से आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से वार्ड ब्वॉय पद पर है। पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। अफसरों का कहना है कि मामला काफी गंभीर है। जांच कराई जा रही है। आरोपी सुपरवाइजरों को उनके पद ...