चतरा, जनवरी 15 -- गिद्धौर प्रतिनिधि मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध बलबल गर्म जलकुंड में बुधवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र गर्म जलकुंड में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ अर्जित किया। हर-हर महादेव और जय गंगा मैया के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। इस अवसर पर बलबल मेले का विधिवत उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह एवं विधायक कुमार उज्जवल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने बागेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बलबल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह प्राकृतिक चिकित्सा का भी अनुपम स्थल है। गर्म जलकुंड के जल में स्नान से ...