चतरा, दिसम्बर 22 -- चतरा, संवाददाता। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बलबल मंदिर के दान पेटी से पैसे की चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के सत्यम कुमार और दीभा मुहल्ला के यशवंत कुमार शामिल है। चोरी के इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया था। इस दौरान दल ने दो संदिग्ध लड़कों को पकड़ा था। जिनके पास से एक ड्रीम युगा बाइक जेएच13डी2268, ताला काटने वाला एक आरी पत्ती, दो मोबाइल और कुल 1050 रुपए बरामद किये गये थे। पूछताछ में दोनों स्वीकार किया कि ये बलबल मंदिर के दान पेटी से चुराए गए रुपए में मिले हिस्से हैं। उक्त बाइक से ही ये लोग अपने साथी के साथ हजारीबाग से बलबल मंदिर के दान पेटी से पैसे चोरी करने आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...