हजारीबाग, जनवरी 14 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। हजारीबाग और चतरा जिले के बार्डर स्थित कटकमसांडी व गिद्धौर प्रखंड की सीमा पर स्थित बालबल नदी पर प्रसिद्ध बागेश्वरी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति मेला 14 जनवरी को प्रारंभ हुआ। मेला का उदघाटन चतरा जिला के सांसद कालीचरण सिंह , सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर सांसद ने कहा कि बलबल बागेश्वरी मंदिर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं । जरुरत है कि सरकार इसे पर्यटन स्थल घोषित कर इसे विकसित करने का काम करें । इस मौके पर विधायक ने कहा कि बलबल इस क्षेत्र का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मेला के रूप में विकसित हुआ है । इस क्षेत्र को और विकसित करने के लिए सरकार के समक्ष बात रखेंगे । मेले के शुभारंभ के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर पहुंची और मां बागेश्वरी की विधिवत पूजा-अर्चना की।मेले में मन...