चतरा, दिसम्बर 22 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के गर्म जल कुंड बलबल में श्रद्धालुओं व ग्रामीणों द्वारा स्नान के दौरान साबुन,सर्फ एवं शैंपू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यह प्रतिबंध पर्यटन निदेशालय झारखंड सरकार के निदेशक के आदेश के आलोक में सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्र जारी कर किया है। जारी पत्र में कहा गया कि बलबल स्थित गर्म जलकुंड में स्नान करने की परंपरा चली आ रही है। बताया गया कि इस जल से स्नान करने के बाद चिकित्सीय लाभ मिलता है।परंतु साबुन, सर्फ एवं शैंपू के प्रयोग करने पर गर्म पाए जाने वाला ऑक्सीजन एवं सल्फर खराब हो रहा है। साथ ही साथ गर्म जल की शुद्धता भी खराब हो रही है। वैसे में पर्यटन विभाग द्वारा गर्म जलकुंड में साबुन, सर्फ एवं शैंपू के प्रयोग वर्जित करने का निर्णय लिया है। पत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी को शक्ति के स...