मथुरा, जनवरी 22 -- थाना अंतर्गत रीढ़ा मोहल्ला स्थित कलाकार वाली गली में गुरुवार को दिन दहाड़े मकान का ताला तोड कर चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी खंगाल चोरों की तलाश कर रही है। कलाकार वाली गली, मोहल्ला रीढ़़ा, बलदेव निवासी सुनील उपाध्याय प्रतिदिन की तरह गुरुवार सुबह दुकान चले गये थे और उनकी पत्नी भी काम से चली गयी थीं। दोपहर जब उनकी पत्नी लौट कर घर आयीं तो दंग रह गयीं। मकान के मेन गेट पर लगा ताला नाली में पड़ा था और दरवाजा आधा खुला हुआ था। जब उन्होने अंदर जाकर देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का ताला खुला हुआ था, सामान अस्त व्यस्त था। इस पर उन्होंने पति को फोन कर घर से चोरी की जानकारी देते हुए बुलाया। चोर लाखों रुपये के जेवर, नकदी व कपड़े आदि चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुंच...