गिरडीह, नवम्बर 19 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के बलथरिया गांव के समीप धनबाद-गया रेल खंड पर मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। बताया जाता है कि सुबह कुछ लोगों ने पटरी के बाहर शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की उम्र 35 वर्ष बतायी जाती है। वह नीले रंग का जींस और ब्राउन रंग का शर्ट पहने हुए है। सम्भावना जतायी जा रही है कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...