कुशीनगर, दिसम्बर 30 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के मडार बिंदवलिया में वर्षों पुराना एक जर्जर पुल बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। इस पुल से दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। दोनों तरफ किसानों की खेती है जो जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं। यह पुल सैकड़ों वर्ष पुराना है जो इस समय जर्जर हालत में है फिर भी लोग उसी रास्ते से आते जाते हैं। इस पुल से मडार बिंदवलिया के आधा दर्जन टोले, सिरसिया बुजुर्ग के दो टोले, पचफेडा, घूस टोला,रायपुर ख़ास, रायपुर फुलवरिया आदि गांवों व टोले की लोगों की आवाजाही रहती है। क्षेत्र के लोग इस पुल की नव निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि जान की जोखिम से बचा जा सके। इस पुल से माल लदे वाहनों के आने जाने और भी खतरा है। पुल कभी भी टूटकर गिर सकता है। पुल मडार बिंदवलिया के टोला बर‌ई पट्टी से सिरस...