जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- बर्मामाइंस क्षेत्र में लगातार बढ़ती समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है। धूल-प्रदूषण, संकीर्ण सड़कें, रोजाना लगने वाला जाम, कंपनी के ट्रकों की अवैध पार्किंग और बस्तियों में फैला डर का माहौल इन सभी मुद्दों के विरोध में क्षेत्र की जनता 14 दिसंबर को बर्मामाइंस के दोनों गेट पर एक दिवसीय महाधरना करेगी। शुक्रवार को बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने रामबाबू तिवारी के नेतृत्व में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को विस्तृत मांगपत्र सौंपते हुए हालात को बेहद गंभीर बताया। समिति ने चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और बड़े स्वरूप में चलाया जाएगा। वहीं, समिति ने जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन व्रत रखा और प्रदर्शन किया। रामबाबू तिवारी ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा सड़क घेरने से मार्ग संकीर्ण...