जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर टीएसयूआईएसएल (जुस्को) द्वारा बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती में अटल सामुदायिक भवन से संदीप मिश्रा के घर तक पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।इस संबंध में जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव एवं बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती की मुख्य सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी। बस्तीवासियों ने इसकी मरम्मत को लेकर लगातार मांग उठाई थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों की ओर से विधायक सरयू राय से अनुरोध किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...