शिमला, अक्टूबर 18 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में दिवाली के बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इस समय पूरे प्रदेश में आसमान साफ है और धूप खिल रही है, लेकिन दिवाली के बाद ठंड बढ़ने और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 और 22 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। वहीं, मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना रहेगा। फिलहाल प्रदेश में बीते करीब दो हफ्तों से मौसम साफ है और दिन के समय हल्की उमस महसूस की जा रही है। सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ने लगी है। जनजातीय इलाकों में तो पारा शून्य डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। राजधानी शिमला समेत सभी जिलों में आज भी तेज धूप खिली है। ...