भदोही, दिसम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार सुबह कोहरा थोड़ा कम था लेकिन शीतलहर बराबर चल रही थी। वहीं घर से बाहर निकले लोग अलाव के अभाव में कंपकंपी भरते नजर आए। सबसे अधिक परेशानी बाइक सवारों को हुई। मौसम विभाग वैज्ञानिक सर्वेश कुमार की माने तो दिन में हल्की धूप के चलते तापमान तीन डिग्री चढ़ा तो 18.4 पहुंच गया जबकि रात का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आठ किलोमीटर प्रति घंटा की दर से पछुआ हवा चलना शुरू हुआ तो शाम ढलते ही गलन में अचानक वृद्धि हो गई। मौसम की मार से लोगों की दिक्कत बढ़ने लगी है। दिनभर हल्की धूप खिली रही। शाम चार बजते ही सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरने के लिए विवश कर दिया। शाम छह बजते ही बाजारों में भीड़ अचानक कम हो गई। सब्जी मंडी में भी इन दिनों सात बजे...