सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र में विगत 15 दिनों से लगातार भीषण ठंड एवं वर्फीली हवा के साथ शीतलहर जारी है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के आम लोगों का जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड का सबसे अधिक बच्चे, वृद्धों एवं बच्चों पर देखा जा रहा है। भीषण ठंड के कारण सब्जी उत्पादक किसानों की परेशानी अधिक बढ़ गयी है। ठंड के कारण सब्जी उत्पादक किसानों द्वारा खेतों में लगाए गये कद्दू, करेला, सेम, बोरी समेत लत्तीदार सब्जियों के पत्ते झुलस रहे हैं। अंचल अधिकारी किशुन दयाल राय ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए ढ़ेंग स्टेशन चौक, मनियारी चौक, ससौला अस्पताल चौक, अख्ता चौक, मोहनी मंडल चौक पर ओलाव की व्यवस्था की गयी है। ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को तत्काल अलाव से राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...