पीलीभीत, जनवरी 6 -- पीलीभीत। बर्फीली हवाओं ने तराई में नश्तर से चुभोते हुए लोगों को परेशान किया। सुबह के वक्त कोहरे में जहां वाहन चालक परेशान रहे तो वहीं पूरे दिन गलन भरी सर्दी ने अपने तेवर दिखाए। भले ही बीते दिवस के मुकाबले तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई पर सर्दी का सितम बरकरार रहा। दिन भर शहर से लेकर गांव तक में लोगों ने अलाव जला कर हाथ सेंके। पहाड़ों की तलहटी में बसे तराई में सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गरम कपड़ों के अलावा अन्य किए जा रहे इंतजाम नाकाफी से साबित हो रहे हैं। बाजार में सर्दी के लिए गरम कपड़ों की खेप वाले सामान के ऑर्डर कारोबारियों ने बढ़ा दिए है। कहा गया है कि कानपुर लुधियाना और दिल्ली से गरम कपडों की खेप मंगाई गई है। सर्दी में आलम यह है कि हर चौराहे और फुटपाथ पर गरम कपड़ों, जैकेट की बिक्री और जूतों की सेल लग रह...