फतेहपुर, जनवरी 17 -- फतेहपुर, संवाददाता। एक सप्ताह तक खिली धूप निकलने से गलन भरी सर्दी से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और शीतलहर चलने से लोग कापंने को मजबूर हुए। शुक्रवार को करीब 10 किमी प्रतिघंटे से चल रही बर्फीली हवा धूप को भी बेअसर करती रही। सुबह शाम पड़ रही भीषण सर्दी से लोग फिर से परेशान होने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन कोहरा और गलन बढ़ने की सम्भावना है। न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ने के बाद भी शुक्रवार को शीत और गलन बनी रही। सुबह से निकली धूप भी गलन के आगे बेअसर रही। ज्यों-ज्यों शाम होती गई, सर्दी और गलन में इजाफा होता गया। तीखी पछुआ हवा गुरुवार से ही चलने लगी थी। जो शुक्रवार को दिनभर बनी रही। सुबह से धूप निकलने के बाद भी गलन का असर कम नहीं हुआ। हालत यह थी कि कमरे में रहने पर राहत थी लेकिन बाहर ...