भोपाल, नवम्बर 18 -- मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाएं सितम ढा रही हैं। इन सर्द हवाओं के चलते सूबे में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में रात का तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है। भोपाल में 84 साल पुराना नवंबर का तापमान रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक मध्य प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में ऑरेंज तो कई हिस्सों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के राजगढ़, इंदौर, शाजापुर जिलों के अलग अलग हिस्सों में शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं एमपी के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, देवास, शिवपुरी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और...