बांका, दिसम्बर 21 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा एवं इसके आस-पास के इलाके में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लगातार दूसरे दिन लोगों को सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हो सके। सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र घने कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। बर्फीली पछुआ हवा चलने से इन दिनों जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से परेशानी उत्पन्न हो रही है। मनुष्यों के साथ ही पशु-पक्षी भी ठंड से हलकान है। खासकर सर्द पछुआ हवा चलने से लोगों को दिन में भी कंपकंपी का एहसास हो रहा है। पूस की सर्द रात इन दिनों गरीबों एवं लाचारों पर सितम ढाह रही है। ठंड में लगातार दिनों-दिन वृद्धि होने के बावजूद सरकारी स्तर पर अब तक चौक-चौराहों एवं सार्वजनि...