चंदौली, सितम्बर 9 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी के कैंट स्टेशन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) मुंबई जा रही महानगरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का पहिया सोमवार को जाम हो गया। ट्रेन जैसे ही सुबह 10.24 बजे व्यासनगर स्टेशन के ब्लाक हट बी के समीप पहुंची, तभी ब्रेक बाइडिंग हो गया। जिससे स्लीपर कोच के चक्के से धुआं और चिंगारी निकलने लगी। इसकी जानकारी होते ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। विभागीय कर्मचारियों ने आनन फानन में ट्रेन रोकवाया। इस दौरान सशंकित यात्री ट्रेन से उतर गये। जिससे गाड़ी बर्निंग ट्रेन होने से बच गई। वहीं मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारी चक्के के तकनीकी खराबी को दूर कर आधा घंटा बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराये। इसके बाद यात्री राहत की सांस लिये। वाराणसी से सीएसटी जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस कैंट स्टेशन से ...