नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- ईशा अंबानी और आकाश अंबानी के 34 वें बर्थडे का सेलिब्रेशन जामनगर में हुआ। जिसमे बेहद खास फ्रेंड्स एंड फैमिली ने हिस्सा लिया। प्राइवेट बर्थडे पार्टी की कुछ फोटोज सामने आई हैं। जिसमे बर्थडे गर्ल ईशा अंबानी रेड ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं। वहीं हसबेंड आनंद पीरामल की स्टोन जड़ी शर्ट पर लोगों की नजरें अटक गई हैं। बता दें कि ईशा अंबानी ने बर्थ डे पार्टी के लिए रेड कलर के स्कर्ट सेट को कैरी किया था। देख लें ईशा अंबानी का स्टनिंग पार्टी लुक।लाल रंग की चमचमाती स्कर्ट सेट में ईशा अंबानी इंस्टाग्राम पर अंबानी फैमिली के फैन पेज पर इन फोटोज को शेयर किया गया है। जिसे ईशा अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट ने पोस्ट किया है। इन फोटोज में ईशा ने लाल रंग के स्कर्ट सेट को पहना है। जो क्लोदिंग लेबल सलोनी से लिया गया है।लुक है बेहद खास ईशा ने ...