कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कन्नौज। जिले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्करों का धरना लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने ने नया मोड़ ले लिया, जब बड़ी संख्या में आशा वर्कर सीएमओ कार्यालय के बाहर एकत्रित हुईं और बर्तन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा वर्करों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया। धरने का नेतृत्व कर रहीं रानी देवी ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं सुनेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है। रानी देवी का कहना था कि आशा वर्कर लंबे समय से मानदेय, सुविधाओं और सम्मानजनक कार्य परिस्थितियों की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं निका...