प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। चोरों ने सोमवार को दिनदहाड़े विकास भवन के पास कटरा मेदनीगंज रोड पर बर्तन कारोबारी के घर के ताले तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। रात को दुकानदार घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देहात कोतवाली क्षेत्र के पूरे बेदुआ निवासी अनिल कुमार चौरसिया की मां का देहांत हो गया है। उनकी पत्नी एक सप्ताह पहले मायके चली गई। सोमवार सुबह अनिल, उनके पिता रामलाल और बेटा शिवा नगर कोतवाली के चौक के पास गल्लामंडी स्थित अपनी बर्तन की दुकान पर चले गए। दुकान बंद होने के बाद रात आठ बजे लोग वापस घर पहुंचे तो जीने के पास लगे दरवाजे का ताला टूटा था। भीतर जाकर देखा...