शाहजहांपुर, जनवरी 9 -- खुटार क्षेत्र के गांव मोहनपुर में दो महिलाओं ने बर्तन और जेवर की सफाई के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया। मामले में दो लोगों ने तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। भगवानदीन के बेटे पप्पू ने थाने में तहरीर दी कि दो दिन पहले वह अपनी मोटरसाइकिल के साथ खुटार-पूरनपुर रोड स्थित दुकान पर था। इस दौरान दो महिलाएं उनके घर आईं और पत्नी को घर के पुराने बर्तन व सोने-चांदी के आभूषण साफ करने के लिए कहा। पत्नी ने झांसे में आकर स्टील, पीतल के बर्तन और कुछ जेवर महिलाओं को दे दिए। महिलाओं ने वादा किया कि अगले दिन जेवर लौटाए जाएंगे। दो दिन बीतने के बाद भी महिलाएं जेवर लौटाने नहीं आईं। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित महिला ने पति पप्पू को घटना बताई। इसके बाद शुक्रवार को पप्पू थाने पहुंचे और तहरीर दी। इसी तरह, पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र कु...