रामपुर, अगस्त 28 -- शाहबाद में चील की मौत को बर्ड फ्लू से मौत होना नहीं माना गया है। पशु पालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा। पशुपालन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि चील की सामान्य मौत हुई है। बर्ड फ्लू की स्थिति होती तो एक साथ कई पक्षियों की मौत हो जाती। शाहबाद के मोहल्ला कास्साबन तिराहे पर एक चील मृत अवस्था में मिली तो इलाके में बर्ड फ्लू की अफवाह फैल गई। मृत चील को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। यह जानकारी पशुपालन विभाग के पास पहुंची तो डिप्टी सीवीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृत चील की स्थिति को देखकर उसको जमीन में दफन करा दिया। उनके परीक्षण में चील की मौत सामान्य रूप से होने का दावा है। सीवीओ डा. वेदप्रकाश ने बताया कि शाहबाद में चील की सामान्य रूप में मौत हुई है। बर्ड फ्लू से मौत होती तो उसके साथ आसपास के वातावरण ...