रामपुर, अगस्त 27 -- शाहबाद। नगर के कस्सावान मोहल्ले में चील की मौत हो गई। सड़क पर चील के मृत पाए जाने के बाद नगर में बर्ड फ्लू की चर्चा शुरू हो गई। लोगों को आशंका है कि चील की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। हालांकि पशु चिकित्सा विभाग ने इसे सिरे से नकार दिया है। उन्होंने जांच भी नहीं की है। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अश्विनी ने बताया कि बर्ड फ्लू महामारी है। एक चील मरने का यह मतलब नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसे चील-कौए की मौत आम बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...