मेरठ, अगस्त 14 -- प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। एच-5 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने गंभीरता से लिया है। डीएफओ वंदना ने जिलेभर में वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया। हस्तिनापुर सेंचुरी में भी विशेष सर्तकता-सावधानी बरतने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री की ओर से प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए है। डीएफओ वंदना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी निर्देशों के बाद जिलेभर में सभी रेंज अफसरों को निर्देश जारी कर दिए कि वनकर्मियों तक अलर्ट मोड पर रहे। संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार और विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्व...