मऊ, अगस्त 15 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकरी को बर्ड फ्लू के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इसके बचाव के लिए क्या उपाय है के बारे में भी लोगों को बताने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जनपद में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए टीमें लगा दी गई हैं, जो लगातार अपना कार्य कर रही हैं। किसी भी प्रकार का मामला संज्ञान में आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू एक संक्रामक रोग है जो पक्षियों में होता है। यह वायरस पक्षियों से पक्षियों में फैलता है, लेकिन कुछ मामलों में यह मनुष्यों में भी फैल सकता है। बर्ड फ्लू एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है जो...